कौशाम्बी,
ड्यूटी पर तैनात दरोगा को आया हार्ट अटैक,इलाज के दौरान हुआ निधन,पुलिस विभाग में शोक की लहर,
यूपी के कौशाम्बी जिले के मंझनपुर कोतवाली में तैनात दरोगा अखंडानंद को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आ गया,तबियत खराब देख साथ के पुलिसकर्मियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया,जहा डॉक्टर न उन्हें मृत घोषित कर दिया,दरोगा के निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई,एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने दुख व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को इस घटना की जानकारी दी।
मंझनपुर कोतवाली में तैनात दरोगा अखंडानंद की ड्यूटी के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गई,उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई तो साथ के पुलिसकर्मी उन्हें जिला अस्पताल के गए जहां इलाज़ के दौरान उनका निधन हो गया। दरोगा के निधन की सूचना जैसे ही एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को मिली, वह मौके पर पहुंचे और दुःख जताते हुए उनके परिजनों को इस दुखद घटना की सूचना दी। मृतक दरोगा अखंडानंद मिर्जापुर के रहने वाले थे।