मोदी सरकार ने ग्यारहवें में माध्यम वर्ग के लोगोंको दी बड़ी राहत, नए आयकर स्लैब से तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आयकर देयता से हुए मुक्त:राम प्रकाश मिश्रा 

कौशाम्बी,

मोदी सरकार ने ग्यारहवें में माध्यम वर्ग के लोगोंको दी बड़ी राहत, नए आयकर स्लैब से तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आयकर देयता से हुए मुक्त:राम प्रकाश मिश्रा,

भारत देश की नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने ग्यारहवें बजट में आयकर के संदर्भ में प्रथम बार मध्यम आय वर्ग के लोगों को बड़ी राहत दी है।नए आयकर स्लैब से तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आयकर देयता से मुक्त हो गए हैं। मध्यम आय वर्ग के व्यापारी और नागरिकों को भी कर निर्धारण वर्ष 2026=27 से आयकर नहीं देना पड़ेगा।

उक्त बाते प्रांतीय उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन एवं जिला कर अधिवक्ता संघ कौशाम्बी के जिलाध्यक्ष,एवं संरक्षक राष्ट्रीय उद्योग व्यापार संगठन कौशाम्बी  एडवोकेट राम प्रकाश मिश्रा ने बताते हुए कहा कि मोदी सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने इस बजट से माध्यम वर्ग के लोगो को बड़ी राहत दे है,जिससे अब पीछे के चार वर्ष के छुटे ITR अब दाखिल किए जा सकते हैं। पहले यह सुविधा दो वर्ष के लिए ही थी।किराए पर TDS कटौती सीमा को ढाई लाख से बढ़ाकर छह लाख कर दिया गया है।सेल ऑफ गुड्स की दशा में TDS कटौती समाप्त कर दी गई है। TDS भुगतान में देरी को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया गया है।

प्रस्तुत बजट में किसानों को कोई बड़ी राहत नहीं दी गई है।मध्यम श्रेणी के परिवार संचालन की उपयोगी वस्तुओं पर GST दरों में राहत नहीं प्रदान की गई है।जिससे अभी भी मध्यम वर्ग की जनता को दैनिक उपयोगी वस्तुओं की खरीद फरोख्त में थोड़ा कष्ट झेलना पड़ेगा।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor