कौशाम्बी,
नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी में बसंत पंचमी पर्व पर माँ सरस्वती की पूजा अर्चना,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के नंदी वाणी पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर माँ सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। विद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने श्रद्धा भाव से माँ सरस्वती की वंदना कर ज्ञान और विद्या की देवी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस शुभ अवसर पर विद्यालय में विशेष आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने भक्ति गीत प्रस्तुत किए और बसंत पंचमी के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। पूजा-अर्चना के बाद सभी ने एक साथ माँ सरस्वती से छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।विद्यालय के प्रबंधक एवं शिक्षकों ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएँ देते हुए शिक्षा और संस्कारों के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ किया गया।
कार्यक्रम में प्रबंधक ज्योति केसरवानी, अभिजीत केसरवानी, रेणु केसरवानी, अंकिता, वंशधारी, रैंसा, आयुसी, शीर्ष, वाणी, अनुराग त्रिपाठी, विजय तिवारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।