डीएम ने कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालय, कसिया का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कौशाम्बी,

डीएम ने कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालय, कसिया का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालय, कसिया का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने उपस्थिति पंजिका रजिस्टर, भोजन की गुणवत्ता, शिक्षा की गुणवत्ता, विद्युत, पानी एवं साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कक्षा छः से आठ तक के पंजीकृत 100 छात्रों मे से 95 छात्र उपस्थित पाये गयें, वही कक्षा 09 में पंजीकृत 29 छात्राओं के सापेक्ष 22 छात्राएं उपस्थित रहीं। डीएम ने छात्राओं से सवाल जवाब करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता को परखा एवं स्वयं पढ़ाते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा बच्चों को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने वार्डेन को बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा एवं संरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में बने हुए भोजन की गुणवत्ता सही पायी गई।

निरीक्षण के दौरान वार्डेन अनीता नायक, रसोइया कमला देवी एवं गार्ड बालेश कुमार उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor