कौशाम्बी,
उत्तर प्रदेश हॉकी एसोशिएशन के तत्वावधान में अंडर 14 हॉकी प्रीमियर लीग हॉकी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,
यूपी के कौशाम्बी में उत्तर प्रदेश हॉकी एसोशिएशन के तत्वावधान में U-14 BOYS 7-A SIDE HOCKEY PREMIER LEAGUE 2024-25 हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्टेडियम में किया गया, जिसमें प्रदेश के सात जिलों कौशाम्बी, प्रयागराज, बदायूं , सहारनपुर, बलरामपुर, फतेहपुर, बनारस कि सात टीमों ने भाग लिया।
मैच का शुभारंभ 8 फरवरी को पूर्व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन नजमुल हुदा मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया। इसमें हाकी खेल को बढ़ावा देने के लिए पूर्व सैनिक कल्याण समिति के नाम से कौशाम्बी जिले की टीम बनाई गई थीं, जिसका समापन रविवार को फाइनल हॉकी मैच के साथ हुआ।जिसमे एस ए बी सनराइजर्स टीम प्रथम एवं शगुन स्पोर्ट्स एकादमी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया,खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया ।
इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष दशरथ करवरिया के द्वारा व टीम के डायरेक्टर राजमन पाल व उनके संगठन के पदाधिकारी नथन पाल, धनंजय सिंह व राजेश, एम कामिल, असरार अहमद ने मिलकर विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया और पूर्व सैनिक कल्याण समिति की तरफ से खेल रही टीम को हर सम्भव मदद का आश्वशन दिया।