नगर पालिका भरवारी में विकास के नाम पर जमकर हो रहा भ्रष्टाचार,मानक विहीन निर्माण पर भड़के ग्रामीण,ईओ और डीएम से की शिकायत

कौशाम्बी,

नगर पालिका भरवारी में विकास के नाम पर जमकर हो रहा भ्रष्टाचार,मानक विहीन निर्माण पर भड़के ग्रामीण,ईओ और डीएम से की शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले की नगर पालिका भरवारी में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है,वार्ड के सभासदो की शिकायत और डीएम द्वारा जांच के आदेश,कार्यों के भुगतान रोकने और ईओ के वेतन रोकने के बावजूद विकास के नाम पर भ्रष्टाचार बंद नहीं हो रहा है।

ताजा मामला नगर पालिका अध्यक्ष के वार्ड नंबर 12 चक माहपुर पांडेमऊ में विकास के नाम पर ठेकेदार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबकर मानक विहीन निर्माण कार्य करा रहा है, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने ईओ राम सिंह से और डीएम मधुसूदन हुल्गी से की है l

नगर पालिका भरवारी में वार्ड नंबर 12 चक माहपुर पांडेमऊ में बजरंग बली मंदिर से मेन डामर रोड तक सड़क व नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।जिसमे मानक के अनुरूप गिट्टी नहीं डाली जा रही है,सरिया कम सूत की लगाई जा रही है,सरिया लगाने का मानक भी 9 इंच से अधिक 12 से 18 इंच पर लगाया जा रहा है,जिसकी शिकायत राकेश पाल,नरेंद्र पांडे,मनोज,श्रीदीन,रामबली सहित दर्जनों ग्रामीणों ने ईओ राम सिंह से और डीएम मधुसूदन हुल्गी की है, लेकिन ईओ ने जेई से बात करने के लिए कहकर अपनी जिम्मेदारी से पलड़ा झाड़ लिया।

वही ग्रामीणों ने जब जेई से इस संबंध में बात की तो उन्होंने 4 इंच गिट्टी बिछाए जाने के लिए बताया,लेकिन ठेकेदार किसी की ही बात मानने को तैयार नहीं है और 40 प्रतिशत कमीशन की बात कहकर किसी से भी शिकायत करने की बात कही है।

इस संबंध में जब ईओ राम सिंह से बात की गई तो जिन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार का यह मामला हमारे भी संज्ञान में आया है ,ठेकेदार को मानक अनुरूप कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है,जल्द ही इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor