डीएम ने जिला अस्पताल में बन रहे आक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण

कौशाम्बी

कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने बुधवार को जिला चिकित्सालय मंझनपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में डीएम ने चिकित्सालय परिसर में स्थापित हो रहे आक्सीजन प्लॉण्ट को देखा। उन्होंने ऑक्सीजन प्लॉण्ट के अधूरे निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने का निर्देश संबंधित को दिया है।उन्होंने पीआईसीयू कक्ष का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण में उन्होंने वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त दुरूस्त बनाये रखने का निर्देश दिया है। कहा कि कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर से बचाव हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पहले से ही पूर्ण कर लें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 पीएन चतुर्वेदी, डॉ0 दीपक सेठ सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor