कौशाम्बी,
रोडवेज बस कंडक्टर से हुआ लूट का प्रयास,बस कंडक्टर ने पुलिस को दी तहरीर,पुलिस आरोपी युवक से की पूछताछ,
यूपी के कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी परसरा के पास मंगलवार की सुबह मंझनपुर से प्रयागराज जा रही एक रोडवेज बस में कुछ लोगों ने कंडक्टर से विवाद कर कंडक्टर के पास मौजूद टिकट व रूपयों से भरा बैग लूटने के प्रयास किया है। बस में मौजूद अन्य सवारियों के हस्ताक्षेप के बाद आरोपित कंडक्टर को धमकी देते हुए बस से ऊतर कर भाग निकले।जिसकी लिखित शिकायत बस कंडक्टर ने भरवारी चौकी पुलिस से की है।पुलिस बस कंडक्टर से मिली तहरीर के आधार पर कार्यवाही में जुट गयी है।
मंगलवार की सुबह सवारियों को लेकर जा रही बस के कडंक्टर पतेन्द्र तिवारी ने भरवारी चौकी पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि चार सवारियों ने भरवारी उतरने का टिकट लिया। भरवारी आने पर कहा कि वह रोही बाई पास उतरेंगे तो टिकट बाई पास का बना दिया। उसी बात को लेकर चारों मुझसे लड़ने लगे,और मारपीट करने लगे। जिस पर बस में बैठे यात्रियों ने बीच बचाव किया। रोही बाई पास आने पर अपने रिश्तेदारों को बुला लिया। और बस से उतरने के दौरान मेरे पास मौजुद रूपयों से टिकट से भरा बैग छीनने का प्रयास किया पर जब असफल रहे तो जान से मारने कि धमकी देते हुए भाग निकले। बस में मौजूद कुछ यात्रियों ने उनकी फोटो भी खीच ली थी। जो कि भरवारी के रहने वाले बताए जारहे थे। पीड़ित कंडक्टर ने पुलिस से उचित कार्यवाही की मांग की है। पुलिस भी बस कंडक्टर से मिली तहरीर के आधार पर कार्यवाही में जुट गयी है।
पूरे मामले में चौकी प्रभारी भरवारी अभिषेक गुप्ता का कहना है कि रोडवेज बस में सवारी व कडंक्टर के बीच टिकट को लेकर कुछ विवाद हुआ था। कडंक्टर से तहरीर मिली है। जांच कराके आरोपित के खिलाफ़ उचित कार्यवाही की जायेगी।