कौशाम्बी,
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के हस्तक्षेप और डीएम के आदेश पर करारी कस्बे में व्यापारी के घर हुई चोरी की FIR दर्ज,
यूपी के कौशाम्बी जिले के करारी कस्बे के व्यापारी कामता प्रसाद केसरवानी 18/19 फरवरी की रात वैवाहिक कार्यक्रम मे चले गए थे,घर पर किसी के। ही रहने के चलते सेंधमारी कर चोरो ने लगभग 15 लाख की चोरी कर ली।पीड़ित व्यापारी ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी,लेकिन पुलिस चोरी की घटना की FIR नहीं दर्ज की और इधर उधर टहलाते रहे।
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन कौशाम्बी के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार केसरवानी को पीडित कामता प्रसाद केसरवानी ने इसकी जानकारी दी और मदद के लिए अपील की,जिसपर उन्होंने नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी श्यामसुन्दर केसरवानी , दिनेश कुमार, शिवबाबू, दुखी लाल, सुमित अग्रहरि के सहयोग एवं मुकद्दमा दर्ज करवाने 25 फरवरी को सांय वार्ता किया।
पीडित व्यापारी की समस्या को ध्यान देते हुवे तत्काल जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार केसरवानी ने संगठन के युवा व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष गौरव केसरवानी मोनू, भरवारी नगर अध्यक्ष नीरज बनारसी, उपांशु, सुरेश अग्रवाल बब्बू से वार्ता किया और डीएम मधुसूदन हुल्गी से वार्ता की,डीएम मधुसूदन हुल्गी ने आश्वस्त किया और तत्काल मुकद्दमा दर्ज करने का आदेश दिए जिसके बाद तत्काल पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और पीड़ित को मुकदमा दर्ज करने की सूचना दी।
पीड़ित व्यापारी ने डीएम मधुसूदन हुल्गी एवं राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।