कौशाम्बी,
पंचायत भवन में बैठकर ग्रामीणों का बैंकिंग कार्य करेंगी बीसी सखियां,सीडीओ ने 10 बीसी सखियो को बांटे लैपटॉप, प्रिंटर और मारफ़ो डिवाइस,
यूपी के कौशाम्बी जनपद में अब पंचायत भवन में बैठकर बीसी सखियां ग्रामीणों का बैंकिंग कार्य करेंगी,सीडीओ, उपायुक्त स्वतः रोजगार ने 10 बीसी सखियो को लैपटॉप, प्रिंटर और मारफ़ो डिवाइस वितरित किया।
कौशाम्बी जिले में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 10 बीसी सखियों को विकास भवन में सीडीओ व उपायुक्त स्वतः रोजगार , DMM दिव्यांशु सिंह, प्रदीप कुमार द्वारा लैपटॉप, प्रिंटर व मारफ़ो डिवाइस बीसी सखी ज्योति देवी, जोया, रुची देवी, रंजना देवी, सरिता देवी आदि को वितरण किया गया और अब यह सभी पंचायत भवन में बैठकर रुपए जमा और निकालने आदि में ग्राम पंचायत के लोगों को वित्तीय सुविधाओं में आसानी होगी।