कौशाम्बी,
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में प्रयुक्त वाहनों के वाहन स्वामी लॉगबुक/अवमुक्त प्रमाण-पत्र एवं आर०सी० तथा बैंक पासबुक की छायाप्रति 05 मार्च तक करायें उपलब्ध,
यूपी के कौशाम्बी उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में 18-05-2024 से 20-05-2024 तक की अवधि के लिए जनपद के तीनों विधानसभाओं के पोलिंग पार्टियों को भेजने/वापसी के लिए अधिग्रहीत किये गये निजी भारी वाहनों (बसो) के वाहन स्वामियों को सूचित किया है कि, जिनकी बसों के किराये-भाड़े का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है, उनके बैंक खाते में ई-पेमेन्ट के माध्यम से भुगतान किये जाने के लिए प्रयुक्त वाहन से सम्बन्धित लॉगबुक/अवमुक्त प्रमाण-पत्र एवं आर०सी० तथा बैंक पासबुक की छायाप्रति जिला निर्वाचन कार्यालय में 05-03-2025 तक भिजवाने अवश्य भिजवायें, जिससे उनके किराये भाड़े का भुगतान किया जा सकें।
वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति के दृष्टिगत निर्धारित समय तक सम्बन्धित अभिलेख उपलब्ध न कराने की दशा में आवंटित धनराशि के समर्पण की कार्यवाही करा दी जायेंगी।