जिला पंचायत अध्यक्षा एवं राज्य महिला आयोग की सदस्या ने दिब्यांग महिलाओं को ट्राई साइकिल का किया वितरण

कौशाम्बी,

जिला पंचायत अध्यक्षा एवं राज्य महिला आयोग की सदस्या ने दिब्यांग महिलाओं को ट्राई साइकिल का किया वितरण,

यूपी के कौशाम्बी जिले में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा कल्पना सोनकर एवं राज्य महिला आयोग की सदस्या प्रतिभा कुशवाहा ने डायट मैदान परिसर में दिब्यांग महिलाओं को ट्राई साइकिल एवं अन्य उपकरण देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ सभी पात्र महिलाओं को दिया जाये। कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनायें निःशुल्क है, इसमें किसी को भी पैसा देने की कोई आवश्यकता नहीं है।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य,पूर्व विधायक मंझनपुर लाल बहादुर,सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सुखराज बन्धु सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor