IGRS सेल द्वारा 21 फरवरी से 06 मार्च के मध्य कुल 165 निस्तारित संदर्भों के विषय में शिकायतकर्ताओं से प्राप्त किया गया फीडबैक

कौशाम्बी,

IGRS सेल द्वारा 21 फरवरी से 06 मार्च के मध्य कुल 165 निस्तारित संदर्भों के विषय में शिकायतकर्ताओं से प्राप्त किया गया फीडबैक,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देशन में जनपद स्तर पर आई0जी0आर0एस0 संदर्भों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के अनुश्रवण के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में आई0जी0आर0एस0 सेल का गठन किया गया, जो लगातार निस्तारित सदर्भों के विषय में शिकायतकर्ताओं से फीडबैक प्राप्त करता हैं।

डीएम के निर्देशन में जनपद में आई0जी0आर0एस0 के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रहीं है।जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी लगातार स्वयं निस्तारित आई0जी0आर0एस0 का सत्यापन स्वयं मौके पर जाकर किया जा रहा हैं। गठित आई0जी0आर0एस0 सेल द्वारा 21.02.2025 से 06.03.2025 के मध्य कुल 165 निस्तारित संदर्भो के विषय में शिकायतकर्ताओं से फीडबैक प्राप्त किये गये। जिसमे से 37 शिकायतकर्ताओं द्वारा असंतुष्ट फीडबैक दिया गया।

एसडीएम सिराथू के 04, एसडीएम चायल के 13 एसडीएम मंझनपुर के 01, अधिशासी अभियंता विद्युत के 02, जिला पंचायतराज अधिकारी के 02, उप खण्ड अधिकारी मंझनपुर विद्युत के 03, उप खण्ड अधिकारी चायल के 01, बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी के 01, अधिशासी अधिकारी मंझनपुर के 01, अधिशासी अधिकारी सिराथू के 01, अधिशासी अधिकारी चरवा के 02, सी0एम0ओ0 के 01, परियोजना अधिकारी (डूडा) के 01 क्षे़त्राधिकारी कौशाम्बी के 01, थानाध्याक्ष महेवाधाट के 01, थानाध्याक्ष कड़ा धाम के 01 एवं थानाध्याक्ष संदीपन घाट के 01 संदर्भो में असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त हुआ। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग/कार्यालय से स्पष्टीकरण मांगा गया। यह भी निर्देशित किया गया कि बिना शिकायतकर्ता से संपर्क किये एवं बिना स्पॉट मेमो के आई0जी0आर0एस0 का निस्तारण कदापि न किया जाय।

डीएम के निर्देशन में जनपदस्तरीय अधिकारियों द्वारा आई0जी0आर0एस0 सम्बन्धी शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए कृतसंकल्पित होकर कार्य किया जा रहा है, इससे जनपद आई0जी0आर0एस0 के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में अग्रणी जनपद बनने की ओर अग्रसर हैं।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor