कौशाम्बी,
ईद के लिए गौवंशो की तस्करी की चल रही थी तैयारी,बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मार दिया छापा ,लगभग 300 गौवंश बरामद,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले के कड़ा धाम थाना इलाके में गौवंशो की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है, बजरंगदल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ईद के लिए गौतस्कर गौवंश को वाहनों में लोड कर तस्करी करने के फिराक में थे, तभी उन्होंने घेराबंदी कर एक तस्कर को मौके से पकड़ लिया, जो राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है।
कड़ा धाम थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गढ़ी गांव के कछार में एक बाग से लगभग 300 गौवंश मौके से बरामद हुये है। आरोप है कि कड़ा इलाके के कुछ कुख्यात गौतस्कर स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से गौवंशो की तस्करी कर रहे थे। बहरहाल अब खुलासा होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है।
इस मामले में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने डीएम मधुसूदन हुल्गी एवं एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से कड़ी कार्रवाई की अपील की है, उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती तो विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल सड़कों पर उतर कर प्रदेश व्यापी प्रदर्शन करेगा।