कौशाम्बी,
कड़ा धाम माता शीतला का प्रतापगढ़ जिले से दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की बोलेरो गाड़ी दिनदहाड़े चोरी,घटना CCTV में कैद,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कड़ा धाम माता शीतला का प्रतापगढ़ जिले से दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की बोलेरो गाड़ी दिनदहाड़े चोरी हो गई,दिनदहाड़े हुई चोरी की यह घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई,दर्शन कर वापस लौटे श्रद्धालुओं को उनकी गाड़ी नहीं मिली तो खोजबीन शुरू हुई, पीड़ित ने इसकी सूचना कड़ा धाम थाना पुलिस को दी है,पुलिस तहरीर लेकर जांच में जुटी हुई है।
घटना कड़ा धाम थाना क्षेत्र के कालेश्वर घाट की है जहा प्रतापगढ़ जिलें के हनुमानगंज से माता शीतला का दर्शन करने आये राजेश कुमार पुत्र रामजस मौर्य ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ बोलेरो गाड़ी से माता शीतला का दर्शन एवं पूजन करने आए हुए थे,वह कालेश्वर घाट गए हुए थे और गाड़ी बाहर खड़ी हुई थी,चोरों ने दिन दहाड़े चोरी कर ली,चोरी की घटना सीसीटीवी मे कैद हो गई है।
तहरीर और CCTV कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।