कौशाम्बी
जिले में ब्लॉक प्रमुख एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।शपथ ग्रहण के दौरान कोविड नियमो एवं सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जिया उड़ाई गई।कार्यक्रम में भारी भीड़ के साथ साथ जनप्रतिनिधि से लेकर अफसरों के मुह पर मास्क नही दिखाई दिया।यहां तक कि नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख एवं बीडीसी सदस्यों ने भी मास्क नहीं लगाया हुआ था।कोरोना की तीसरी लहर का किसी को भी खौफ नहीं दिख रहा।वही कार्यक्रम में मौजूद भाजपा के मंझनपुर विधायक लाल बहादुर सहित नेता भी मंच पर बगैर मास्क के ही दिखाई दिये।शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं एडीओ पंचायत भी मंच पर बगैर मास्क के दिखाई पड़े।कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जब मास्क के बारे में मंझनपुर विधायक से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि तीसरी लहर अभी बहुत दूर है।उत्साह में सब भूल जाते है।