डीएम ने की खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक,मिलावटी खाद्य पदार्थों के सम्बन्ध में छापेमारी/निरीक्षण की निरन्तर किए जाने के दिए निर्देश 

कौशाम्बी,

डीएम ने की खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक,मिलावटी खाद्य पदार्थों के सम्बन्ध में छापेमारी/निरीक्षण की निरन्तर किए जाने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने अपने कार्यालय कक्ष में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की।

समीक्षा बैठक में डीएम ने विभागीय अधिकारियों द्वारा किये जा रहें कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। जिस पर विभागीय अधिकारियों द्वारा किये गए निरीक्षण, नमूना संग्रहण, दायर वादों एवं प्रवर्तन आदि के कार्यों में की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।

डीएम ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री किसी भी हाल में नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारियों द्वारा लगातार छापेमारी/निरीक्षण की कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि जहॉ से भी सैम्पल लिया जाय, उसका जल्द से जल्द सैम्पल लेकर जॉच के लिए भेजा जाय एवं पायी गई कमियों के आधार पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कठोरतम कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मिलावटी खाद्य पदार्थों के बिक्री की सूचना प्राप्त होने पर आपके खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने मेडिकल स्टोर का निरीक्षण करने, आबकारी दुकानों के लाइसेंस बनाने आदि के सम्बंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में सहायक आयुक्त खाद्य ममता चौधरी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शहाबउद्दीन सिद्दीक़ी, डॉ0 भरत मिश्र व नितिन कुमार तथा औषधि निरीक्षण सुनील रावत उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor