मेडिकल कॉलेज में आयोजित हुआ 3-D Model and Poster Competition 2025,MBBS प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं ने 10 ग्रुप में किया प्रतिभाग

कौशाम्बी,

मेडिकल कॉलेज में आयोजित हुआ 3-D Model and Poster Competition 2025,MBBS प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं ने 10 ग्रुप में किया प्रतिभाग,

यूपी के कौशाम्बी में प्राचार्य डा० हरिओम कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कौशाम्बी के बायोकेमिस्ट्री विभाग में 3-D Model and Poster Competition 2025 का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन बायोकेमिस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष सहायक आचार्य डा० अंकित कुमार तिवारी, सहायक आचार्य डा० प्रिया श्रीवास्तव एवं डेमोन्सट्रेटर डा० पन्खुरी धवन के देखरेख में किया गया।

जिसमें एम०बी०बी०एस० प्रथम वर्ष छात्र छात्राओं द्वारा 10 ग्रुप में प्रतिभाग किया, 3-D Model Competition मे गुप-9 (Electrophoresis) को प्रथम स्थान, ग्रुप-6 (ATP Synthase) को द्वितीय स्थान एवं ग्रुप-1 (DNA Replication) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ तथा Poster Competition मे गुप-6 (Jaundice) को प्रथम स्थान, ग्रुप-9 (DNA Repair) को द्वितीय स्थान एवं ग्रुप-4 (Iron Metabolism) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

उक्त Model and Poster Competition मे प्राचार्य डा० हरिओम कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० सुनील कुमार शुक्ला, फिजियोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष आचार्य डा० सरस्वती जयसवाल यादव, सहायक आचार्य डा० शिवम बिशनोई, पैथालाजी विभाग के विभागाध्यक्ष सह-आचार्य डा० रविरंजन सिंह, एनाटामी विभाग के विभागाध्यक्ष सह-आचार्य डा० राकेश कुमार शुक्ला, माइक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष सह-आचार्य डा० अरिन्दम् चक्रवर्ती, एवं अन्य चिकित्सा शिक्षक, चिकित्सक, डेमोन्सट्रेटर, जूनियर रेजीडेन्ट, कालेज के अन्य स्टाफ व एम०बी०बी०एस० प्रथम वर्ष के समस्त छात्र छात्रायें उपस्थिति रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor