कौशाम्बी
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित आचार्य और शास्त्री की परीक्षाये आज से शुरू हो गई है।यह परीक्षाएं 13 अगस्त तक आयोजित है।दो पालियों में होने वाली संस्कृत महाविद्यालय में परीक्षा सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से 3:30 बजे तक आयोजित है।हुबलाल संस्कृत महाविद्यालय भरवारी के प्राचार्य विष्णु दत्त पांडेय ने बताया कि आचार्य द्वितीय सेमेस्टर एवम चतुर्थ सेमेस्टर,और शास्त्री द्वितीय वर्ष तथा तृतीय वर्ष की परीक्षा चल रही है ।यह परीक्षा 3 अगस्त से 13 अगस्त तक आयोजित है।महाविद्यालय में कुल 160 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए है।परीक्षा में सरकार द्वारा जारी कोविड नियमो का पालन करते हुए परीक्षा कराई जा रही है।








