शानदार प्रदर्शन कर दो-तीन से बंकी क्लब ने जीता हॉकी टूर्नामेंट

बाराबंकी,

शानदार प्रदर्शन कर दो-तीन से बंकी क्लब ने जीता हॉकी टूर्नामेंट,

यूपी के बाराबंकी जिले में नगर पंचायत बंकी अंतर्गत उत्तर टोला मोहम्मदपुर मोड पर स्थित ग्राउंड में रविवार को हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन हॉकी खिलाड़ी सलाउद्दीन की अगुवाई में आयोजित हुआ जिसमें 6 टीमों ने भाग लिया।

टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए सभासद रजी सिद्दीकी ने उनका हौसला बढ़ाया साथ ही मैच के अंत में सभी बच्चों को सम्मानित भी किया।

सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया मुख्य मुकाबला बंकी क्लब एवं गांधी क्लब के बीच रहा इसमें बंकी क्लब के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करके 2-3 से टूर्नामेंट जीत लिया। बंकी क्लब के कप्तान राम आशीष तथा गांधी क्लब के कप्तान अयाज अंसारी एक दूसरे की टीम को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

विदित हो के काफी समय से भाई सलाउद्दीन , निसार अहमद, राजू, सतीश जायसवाल, दिलीप श्रीवास्तव ,अखिलेश सैनी, राकेश, विजय अवस्थी, अहमद भाई, आफताब भाई के सहयोग से बच्चों द्वारा फील्ड पर प्रतिदिन प्रैक्टिस की जाती है जिनकी ड्रेस व अल्पाहार की व्यवस्था सभी के सहयोग से होती है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor