नगर पालिका परिषद भरवारी की बोर्ड की बैठक का एक बार फिर सभासदों ने किया बहिष्कार, 25 में से 19 सभासद बैठक में हुए थे शामिल

कौशाम्बी,

नगर पालिका परिषद भरवारी की बोर्ड की बैठक का एक बार फिर सभासदों ने किया बहिष्कार, 25 में से 19 सभासद बैठक में हुए थे शामिल,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में आयोजित बोर्ड कमेटी की बैठक का एक बार फिर सभासदों ने बहिष्कार किया है,सभासदो ने कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया है।

नगर पालिका परिषद भरवारी के नबीपुर स्थित अम्बेडकर भवन में सोमवार को बोर्ड कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें नगर पालिका परिषद भरवारी के सभी 25 वार्डों के सभासदों को पहुंचना था। पर बैठक में सिर्फ 19 वार्डों के सभासद ही पहुंचे।

कार्यालय के सभागार कक्ष में बैठक की कार्यवाही शुरू की गयी,जिस पर ईओ रामसिंह व अध्यक्ष ने उपस्थित सभासदों से क्षेत्र में कराने जाने वाले कार्यों का प्रस्ताव मांगा। इस पर मौजूद सभासदों ने पूर्व में दिए गए प्रस्तावों की प्रगति पर जवाब मांगा तो हंगामा शुरू हो गया। सभागार में मौजूद सभी 19 वार्डों के सभासदों का आरोप है कि शपथ ग्रहण के बाद से आज ये छठवीं बोर्ड की बैठक नगर पालिका द्वारा बुलाई गयी है। पहले पांच बैठकों में दिये गये प्रस्तावों पर कितना कार्य हुआ कितना पेंडिंग है,नगर पालिका अध्यक्ष और ईओ स्पष्ट बताएं तभी आगे के नये कार्यों का प्रस्ताव दिया जायेगा।

इस पर जब अध्यक्ष व ईओ ने उपस्थित 19 सभासदों को पुराने प्रस्तावों की जानकारियाँ नही दी तो मौजूद सभी सभासदों ने बोर्ड बैठक की बैठक का बहिष्कार कर नगर पालिका के गेट पर आकार अध्यक्ष व इओ के खिलाफ नारे बाजी करते हुए नगर पालिका में हो रहे सभी कामों में 40% कमीशनबाजी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि अब तक नगर पालिका में जितने भी सड़क निर्माण, नाली निर्माण, नाला निर्माण व बिजली के काम कराये गये हैं। वह पूरी तरह से कमीशन के भेंट चढ़ गये और एक भी बारिस नाला व सड़क न झेल पायी और पहली ही बरसात में नगर क्षेत्र बनाये गये आधा दर्जन नाले पानी में बह गये।

बोर्ड की बैठक बहिष्कार में सभासद शंकर लाल केसरवानी,मो. हुसैन उर्फ मुन्नान, विक्रम सिंह एडवोकेट, वीरेन्द्र गौतम, हेमा केसरवानी, ज्योति गुप्तामंजू देवी सहित तमाम सभासद मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor