कौशाम्बी,
सिंचाई , बिजली, उर्वरक और पेयजल की समस्या को लेकर सड़क उतरे सकिपा कार्यकर्ता, प्रदर्शन, नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में मंगलवार को जिला मुख्यालय मंझनपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने किसानो और जनहित के मुद्दों पर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए डीएम मधुसूदन हुल्गी को एक छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में नहरों में जलापूर्ति करने और ग्रामीण इलाकों में विद्युत कटौती बंद कर रोस्टर से विद्युत आपूर्ति करने जैसी मांगे शामिल थीं।
इसके पूर्व पार्टी के जिला कार्यालय मंझनपुर में पार्टी की मासिक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी नेता अजय सोनी ने की। बैठक में किसानो एवं आम जनता की समस्यायों को लेकर चर्चा हुई। किसानो का कहना था कि नहरों में जलापूर्ति नही होने और ग्रामीण इलाकों में विद्युत कटौती समेत पेयजल और उर्वरक की किल्लत जारी है जिससे लोग परेशान हैं जबकि जिम्मेदार चुप हैं। इस अवसर पर अजय सोनी ने कहा कि जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारी किसान हित और जनहित की अनदेखी कर रहे हैं जिसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
इसके बाद जुलूस की शक्ल में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। और डीएम मधुसूदन हुल्गी की एक छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में करारी माइनर, रामगंगा माइनर समेत जिले की सभी सूखी नहरों एवं रजबहों में टेल तक जलापूर्ति करने, ग्रामीण इलाकों में विद्युत कटौती बंद कर रोस्टर से 18 घंटे विद्युत आपूर्ति करने, कृषि फीडर से नलकूप उपभोक्ता किसानो को 12 घंटे दिन मे विद्युत आपूर्ति करने, समितियों से किसानो को पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की आपूर्ति करने, नकली खाद, कीटनाशक दवाएं और बीजों के विक्रेताओं पर कार्यवाही करने सहित जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्माणाधीन जल निगम टंकियों का निर्माण कार्य जल्द ही पूर्ण कराकर घरों में जलापूर्ति करने जैसी मांगे शामिल थीं। ज्ञापन स्वीकार करते हुए दम ने सभी मांगों पर समुचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर अखिलेश विश्वकर्मा, भैरवदीन गौतम, वेद यादव, फूलचंद्र लोधी राजेश गौतम, पप्पू यादव, राजेंद्र कुमार, जुम्मन अली, शफीक अहमद, शीला देवी, रुक्मिणी देवी, रामसखी आदि मौजूद रहे।