मिनिस्टीरियल एसोशिएशन कौशाम्बी का चुनाव संपन्न,प्रदीप श्रीवास्तव भरी बहुमत से जीत दर्ज कर बने जिलाध्यक्ष,सतीश सिंह  जिला सचिव

कौशाम्बी,

मिनिस्टीरियल एसोशिएशन कौशाम्बी का चुनाव संपन्न,प्रदीप श्रीवास्तव भारी बहुमत से जीत दर्ज कर बने जिलाध्यक्ष,सतीश सिंह जिलासचिव,

यूपी के कौशाम्बी जिले में मिनिस्टीरियल एसोशिएशन कौशाम्बी का  द्विवार्षिक अधिवेशन का चुनाव लोक निर्माण विभाग कार्यालय परिसर में मंगलवार को मुख्य चुनाव अधिकारी चन्द्रेश कुमार यादव के टीम द्वारा संपन्न कराया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष के पद पर प्रदीप श्रीवास्तव को भारी बहुमत से जीत प्राप्त हुई, तो वही सतीष सिंह को महामंत्री र्निविरोध घोषित किया गया।

मिनिस्टीरियल एसोशिएशन कौशाम्बी का द्विवार्षिक अधिवेशन का चुनाव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदुमनाथ द्विवेदी के निर्देशानुसार पर्यवेक्षक सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव (संरक्षक), मुख्य चुनाव अधिकारी चन्द्रेश कुमार यादव, चुनाव अधिकारी वृजेश कुमार, प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष सत्यजीत यादव, जनपद सचिव बृजेश कुमार एवं क्षेत्रीय महामंत्री राहुल कुमार सिंह एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष अंकुर बाजपेयी, जिला अध्यक्ष फतेहपुर नीरज कुमार द्विवेदी द्वारा कौशाम्बी जनपद के कार्यकारिणी गठन हेतु 01 जुलाई 2025 को पूरे टीम के साथ लोक निर्माण विभाग कार्यालय परिसर में चुनाव सम्पन्न कराया गया।

इस चुनाव में कुल मतदाता 43 थें, जिसमें 10 पदो पर चुनाव होना था। जिसमें 09 पदो पर 01 ही आवेदन ही आये। जिन्हें र्निविरोध घोषित कर दिया गया। अध्यक्ष पद में दो आवेदन होने पर चुनाव कराया गया। जिसमें प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को 28 मतो से विजय प्राप्त हुई। जो कि प्रतिद्वन्दी सूरज केसरवानी को मात्र 15 मत ही प्राप्त हुए।

जैसे ही प्रदीप श्रीवास्तव के जीत घोषित किया गया उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। अन्य सभी पद र्निवरोध निर्वाचित हुए, जिसमें जिला सचिव सतीश कुमार सिंह, जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुनील कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज कुमार मौर्य, उपाध्यक्ष गुरू प्रसाद, जिला संयुक्त सचिव रमेश बाबू, जिला संगठन पुरुष सचिव कमल सिंह, जिला संगठन महिला पार्वती कुमारी, जिला वित्त सचिव पीताम्बर, कार्यकारिणी, सुनीता जिला सम्क्षेक को शपथ दिलाई गई।

जीत के बाद जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के समर्थको में जीत की लहर बनी रही ,सभी ने एक-दुसरे को मिठाई खिलाकर फूल माला के साथ स्वागत किया। अध्यक्ष ने अपने पूरे टीम को मालार्पण किया। जिला अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि मै अपने सभी सदस्यों का हर कदम पर उनके सुख-दुख में हमेंशा साथ दूंगा। उनके अधिकार की लड़ाई में मेरी पूरी टीम हमेशा साथ खड़ी रहेगी।

इस मौके पर लोक निर्माण विभाग परिवार के सदस्य जय सिंह, इन्द्रसेन, मंजीत, कृपानन्द, आर0पी0, महेन्द्र मिश्रा, राज, लल्लन, आरिफ, अभिशेक, कमलेष कुमार, सुखराज, सुरेष, रामकुमार, काली चरण पटेल सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor