कौशाम्बी,
नाबालिग को भगाने के आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट,भेज दिया जेल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में नाबालिग को भगाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया,पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।
मामला कोखराज थान क्षेत्र का है जहा पीड़िता की मां ने 20 मार्च 2025 को सूचना दी कि उनकी नाबालिग लड़की को आरोपी विष्णु कुमार बहला फुसलाकर भगा ले गया है। तहरीर के आधार पर थाना कोखराज पर मुकदमा दर्ज किया गया। इसी क्रम मे थाना कोखराज पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए नामजद आरोपी विष्णु कुमार पुत्र देवशरन निवासी गिरधरपुर थाना कोखराज को टीकरडीह मोड़ के पास से अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।