कौशाम्बी,
रीजनल एजुकेशन ऑफिसर ने भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी का किया औचक निरीक्षण,छात्र छात्राओं से की वार्ता,जानी हकीकत,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी पहुंचे दिल्ली केंद्र से रीजनल एजुकेशन ऑफिसर डॉ.अनिल कुमार शर्मा ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया, उन्होंने कक्षाओ में पहुंचकर छात्र छात्राओं से पढ़ाई और व्यवस्थाओं की जानकारी ली।रीजनल एजुकेशन ऑफिसर डॉ.अनिल कुमार शर्मा दो दिनों तक स्कूल में रहकर स्कूल के सभी कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
एजुकेशन ऑफिसर के दो दिवसीय दौरे के प्रथम दिन मंगलवार को सर्वप्रथम स्कूल के निदेशक डॉ० संदीप सक्सेना ने उनको माल्यार्पण करते हुए अंगवस्त्र पहनाकर एवं मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया।इसी क्रम में प्रधानाचार्या ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया एवं उप-प्रधानाचार्य सुधाकर सिंह,एकेडमिक इंचार्ज राम सनेही श्रीवास्तव एवं सीनियर शिक्षक अवधेश मिश्रा ने माला पहनाकर स्वागत किया। समस्त शिक्षकों ने डॉ ए.के.शर्मा एवं उनकी टीम का स्वागत किया, तत्पश्चात रीजनल एजुकेशन ऑफिसर डॉ.अनिल कुमार शर्मा एवं उनकी टीम ने समस्त शिक्षकों की टीचिंग एबिलिटी का निरीक्षण करने के उद्देश्य से प्रत्येक कक्षाओं में स्वयं जाकर प्रत्येक शिक्षक की शिक्षण विधि का अवलोकन किया एवं गोपनीय रिपोर्ट बनाई, जिसे हेड ऑफिस मुंबई को भेजा जाएगा।
डॉ० शर्मा ने बड़ी ही बारीकी से स्कूल की स्थिति का निरीक्षण किया एवं स्कूल में हो रहे विकाश कार्यों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त किया।अंत में उन्होंने समस्त शिक्षकों की मीटिंग लेते हुए संबोधित किया कि समस्त शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के अंतर्गत डिजिटल तरीके से छात्रों के हित में शिक्षा देना जरूरी है।साथ ही साथ समस्त छात्रों एवं शिक्षकों को आज की नई शिक्षा नीति के हिसाब से हमेशा अपडेट रहने की सलाह दिया।
स्कूल के निदेशक ने डॉ.शर्मा को उनके दो दिवसीय दौरे के प्रथम दिन को अहम बताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर समस्त शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।