पुरानी रंजिश के चलते हुई थी बुजुर्ग किसान की हत्या, बुजुर्ग की हत्या करने वाले दो आरोपी अरेस्ट

कौशाम्बी,

पुरानी रंजिश के चलते हुई थी बुजुर्ग किसान की हत्या, बुजुर्ग की हत्या करने वाले दो आरोपी अरेस्ट,

यूपी के कौशाम्बी जिले में मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के भेलखा गांव में ट्यूबवेल पर सो रहे बुजुर्ग किसान की नृशंस हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुरानी रंजिश के चलते दो लोगों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। पूछताछ में उन्होंने हत्या की योजना और उसके पीछे की वजह खुद स्वीकार कर ली है।

यह सनसनीखेज वारदात 16 जुलाई की रात की है,जहा मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के भेलखा गांव निवासी 55 वर्षीय किसान प्रेमचंद गांव के बाहर एक ट्यूबवेल पर रात में सो रहे थे। वे उस जमीन को सालाना पट्टे पर लेकर सिंचाई का काम करते थे। रात के अंधेरे में अज्ञात हमलावरों ने उन पर चाकू, कुल्हाड़ी और फरसे से हमला कर दिया। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

बुजुर्ग किसान की हत्या की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए विशेष टीम गठित की और आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए।

पुलिस ने जब घटनास्थल की गहनता से छानबीन की और तकनीकी साक्ष्य जुटाए, तो शक की सुई गांव के ही कुछ लोगों पर घूमने लगी। इसी दौरान एक गोपनीय सूचना के आधार पर मंझनपुर थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने दो लोगों को अरेस्ट कर लिया। अरेस्ट किए गए युवकों में एक का नाम रमेश सरोज पुत्र स्व. जवाहर सरोज निवासी भेलखा है, जबकि दूसरा आरोपी उसका रिश्तेदार सरजू पुत्र रामभरोसे निवासी टड़हर, थाना कोखराज है।

पुलिस की पूछताछ में रमेश सरोज ने कबूल किया कि उसका मृतक प्रेमचंद से पुराना विवाद चल रहा था। प्रेमचंद के खिलाफ उसने अदालत में मुकदमा किया था, जिसे प्रेमचंद वापस लेने का दबाव बना रहा था। इसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी और धमकी तक की नौबत आ चुकी थी। रमेश ने बताया कि वह 20 जुलाई को रोजी-रोटी के लिए मुंबई जाने वाला था और उसे डर था कि उसके पीछे जाने के बाद प्रेमचंद उसके बच्चों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसी डर और रंजिश के चलते उसने अपने रिश्तेदार सरजू के साथ मिलकर प्रेमचंद को मारने की योजना बना डाली। हत्या की रात दोनों आरोपी प्रेमचंद को अकेले ट्यूबवेल पर सोते देख पहुंचे और डंडों व कुर्सी से हमला कर तब तक पीटते रहे जब तक कि वह मरणासन्न न हो गया। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए।

एएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के पीछे की वजह पूरी तरह से आपसी रंजिश और धमकी की आशंका रही है। दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor