कौशाम्बी,
डीएम ने कंपोजिट विद्यालय भैला द्वितीय एवं प्राथमिक विद्यालय कादिराबाद का किया आकस्मिक निरीक्षण,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने शनिवार को कंपोजिट विद्यालय भैला द्वितीय एवं प्राथमिक विद्यालय कादिराबाद का आकस्मिक निरीक्षण किया।
डीएम ने कंपोजिट विद्यालय भैला द्वितीय के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया, जिसमें 06 अध्यापक उपस्थित एवं 02 अध्यापक अवकाश पर पाए गए। सभी कक्षाएं सुचारू रूप से चलती हुई पाई गई तथा कुल 136 बच्चे उपस्थित पाए गए। उन्होंने प्रधानाध्यापक को बच्चों की उपस्थिति और बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।
डीएम ने कक्षा 08 में पहुंचकर बच्चों से अंग्रेजी की पुस्तक पढ़वाकर एवं गणित के प्रश्न पूछकर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा, बच्चों द्वारा सही जवाब दिया गया तथा शिक्षा की गुणवत्ता ठीक पाई गई। उन्होंने प्रधानाध्यापक से कहा कि बच्चों को मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदान किया जाय। उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि घर पर जाकर क्लास में पढ़ाए गए लेसन का अभ्यास करें तथा मेहनत के साथ पढ़ाई करें।
डीएम के प्राथमिक विद्यालय कादिराबाद के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक सहित सभी अध्यापक व शिक्षामित्र उपस्थित पाए गए। सभी कक्षाएं सुचारू रूप से चलती हुई पाई गई।
डीएम द्वारा प्रधानाध्यापक से बच्चों की संख्या की जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि नामांकित 213 बच्चों के सापेक्ष आज 184 बच्चे उपस्थित हैं। उन्होंने एस.एम.सी. (स्कूल मैनेजमेंट कमेटी) एवं पी.टी.एम.(पेरेंट टीचर मीटिंग) रजिस्टर का अवलोकन करने पर पाया कि एक ही रजिस्टर बनाया गया था, जिस पर प्रधानाध्यापक को अलग-अलग रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने प्रत्येक कक्ष में जाकर बच्चों से संवाद भी किया।