अधिकारियों के निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए 21 शिक्षक-शिक्षिकाओं का एक दिन का वेतन काटने के आदेश

कौशाम्बी,

अधिकारियों के निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए 21 शिक्षक-शिक्षिकाओं का एक दिन का वेतन काटने के आदेश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कुल 35 जनपद स्तरीय/ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से शनिवार को विकास खण्ड सरसवॉ, मंझनपुर एवं कौशाम्बी के कुल 110 विद्यालयों का औचक रूप से सघन निरीक्षण किया गया, जिसमे 93 विद्यालय सरसवा विकास खण्ड के शामिल हैं।

यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुमार कुशवाहा ने देते हुए बताया कि सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा उपलब्ध करायी निरीक्षण आख्या के अनुसार कुल अनुपस्थित पाये गये 21 शिक्षक-शिक्षिकाओं का आज का वेतन/मानदेय अवरूद्ध कर दिया गया।

निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में पायी गयी कमियों के संदर्भ में कुल 37 शिक्षक-शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस निर्गत की गयी तथा विद्यालय के शिक्षण कार्य में रूचि न लिये जाने एवं घोर लापरवाही किये जाने के सम्बन्ध में कुल 23 शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor