कौशाम्बी,
मंझनपुर तहसील में रजिस्ट्री ऑफिस में तैनात संविदा कर्मचारी का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव,भदोही का रहने वाला था मृतक,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मंझनपुर तहसील में रजिस्ट्री ऑफिस में तैनात संविदा कर्मचारी का फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया,मृतक भदोही जनपद का रहने वाला था और मंझनपुर तहसील में रजिस्ट्री ऑफिस में संविदा कर्मचारी के रूप में काम कर रहा था,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।
भदोही जनपद निवासी विपिन श्रीवास्तव उर्फ गुड्डू चक नगर द्वितीय नगर पालिका मंझनपुर में किराए के मकान में रहकर तहसील में बतौर प्राईवेट कर्मी कार्य करता था।रविवार की शाम अचानक घर पहुंच कर उसने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी किसी ने फोन से पुलिस को सूचित किया है, परिवार वालों को सूचना दे दी गई है, विपिन श्रीवास्तव ने आत्महत्या की है अथवा यह किसी की साजिश है,इसका क्या कारण है,इसकी जानकारी परिवार वालों के आने के बाद या पुलिस की जांच के बाद ही हो पाएगी।
बहरहाल पुलिस ने विपिन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुटी हुई है।