धर्मा देवी इंटर कॉलेज में 69 वीं मंडल स्तरीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता सम्पन्न,विजेताओं को किया गया सम्मानित

कौशाम्बी,

धर्मा देवी इंटर कॉलेज में 69 वीं मंडल स्तरीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता सम्पन्न,विजेताओं को किया गया सम्मानित,

यूपी के कौशाम्बी जिले में 69 वीं मंडल स्तरीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को धर्मा देवी इंटर कॉलेज, केन में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एएसपी राजेश कुमार सिंह ने फीता काटकर किया ।

कार्यक्रम के दौरान एएसपी ने कहा कि आज मुझे इस रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए जाने पर अत्यंत हर्ष हो रहा है। यह केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि अनुशासन, एकाग्रता और धैर्य का उत्सव है। रायफल शूटिंग ऐसा खेल है जो न केवल शरीर की स्थिरता की माँग करता है, बल्कि मानसिक संतुलन और आत्मनियंत्रण का भी परिचायक है।इस खेल के माध्यम से हमारी युवा पीढ़ी में लक्ष्य के प्रति समर्पण और निरंतर अभ्यास की भावना का विकास होता है।

उन्होंने कहा कि जैसे एक शूटर अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहता है, वैसे ही हमें जीवन में भी अपने उद्देश्यों की ओर एकाग्र रहना चाहिए।मैं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। प्रतियोगिता में जीत और हार तो होती ही हैं, लेकिन असली सफलता निरंतर प्रयास और आत्मविकास में है।मैं आयोजकों को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देता हूँ और आशा करता हूँ कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन खेलों को बढ़ावा देने हेतु होते रहेंगे।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार के साथ प्रबंधक राम सुभग त्रिपाठी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 राम किरण त्रिपाठी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने अनुशासन और उत्साह के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अंत में प्रधानाचार्य ने सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor