कौशाम्बी,
डीएम ने बीडीओ और ABSA का एक दिन का वेतन रोकने एवं सभी ईओ को क्षेत्र में रहकर जल-जमाव की समस्या का समाधान कराने के निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने वर्षा के दृष्टिगत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करने में लापरवाही पाए जाने पर बीडीओ व ABSA का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि संबंधित खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का संयुक्त रूप से भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को क्षेत्र में रहकर जल-जमाव की समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए।