कौशाम्बी,
डीएम की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न, संबंधित को दिए आवश्यक निर्देश
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बंदोबस्त समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में डीएम ने कहा कि वृक्षारोपण-2024 के अंतर्गत सभी नोडल अधिकारियों द्वारा 15 अगस्त,2025 तक सत्यापन कराया जाना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने ई0ओ0 दारानगर को समाज सेवी विनय पाण्डेय एवं आस-पास के हितधारकों से समन्वय कर कड़ा घाट से सम्बन्धित कार्य कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि घाटों के आस-पास गंदगी के खिलाफ अभियान चलाकर जन-जागरूकता किया जाय। कड़ा में यात्री विश्राम गृह का निर्माण कार्य ससमय पूर्ण करा लिया जाय। उन्होंने कहा कि पौधारोपण-2025 के अंतर्गत रोपित किए गए पौधों के संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाय।
बैठक में सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी एवं प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।