रेलवे लाइन के किनारे बैरीकेडिंग होने से रास्ता हुआ बंद,ग्रामीणों ने प्राथमिक वि‌द्यालय एवं खेतों की तरफ जाने के लिए रास्ता छोड़ने व अण्डर पास बनाये जाने को लेकर DRM और GM को दिया ज्ञापन

कौशाम्बी,

रेलवे लाइन के किनारे बैरीकेडिंग होने से रास्ता हुआ बंद,ग्रामीणों ने प्राथमिक वि‌द्यालय एवं खेतों की तरफ जाने के लिए रास्ता छोड़ने व अण्डर पास बनाये जाने को लेकर DRM और GM को दिया ज्ञापन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 20 केशव नगर के भटपुरवा और चमन्धा क्षेत्र में रेलवे विभाग द्वारा रेलवे लाइन के दोनों ओर बैरीकेटिंग का निर्माण किया जा रहा है, जिसके पूर्ण हो जाने पर स्थानीय किसानों के समक्ष बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है, जिनके खेत उनके निवास स्थान से दूर रेलवे लाइन के दूसरी ओर स्थित हैं और बैरीकेटिंग होने के बाद उन्हें उपलब्ध वैकल्पिक रास्ते का प्रयोग करने के लिए लगभग 6-10 किमी घूमकर जाना पड़ेगा। ऐसी दशा में किसी भी कृषक द्वारा फसल की उचित समय पर बुवाई करना, सिंचाई करना, फसल काटना, थ्रेसर करना, उपज की ढुलाई करना अत्यन्त दुष्कर व कष्टकारी हो जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रार्थमिक विद्यालय आवागमन हेतु रास्ता पूर्ण रूप से बंद हो जायेगा।

जिसको लेकर वार्ड के सभासद प्रतिनिधि मनीष कुशवाहा के नेतृत्व में चमन्धा व भटपुरवा के किसान और ग्रामीण गुरुवार को प्रयागराज में जाकर रेलवे के DRM और GM से मिलकर ज्ञापन सौंपा है,ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि उनके घर रेलवे लाइन के दक्षिण दिशा में हैं जबकि खेत उत्तर दिशा में लगभग 3 से 5 किमी दूर स्थित हैं। यदि रेलवे लाइन की हो रही बैरिकेटिंग में आवागमन हेतु प्रवेश / निकास व रेलवे लाइन के नीचे अण्डरपास न बनाया गया तो उन्हें उनके खेत तक पहुँचने में वैकल्पिक रास्ते के रूप में लगभग 4 किमी दूर नौढ़िया ग्राम में बने अण्डरब्रिज अथवा 6 किमी दूर असदुल्लापुर रोही में बने ओवरब्रिज का प्रयोग करना होगा, जहाँ तक पहुँचने का रास्ता घुमावदार होने के चलते खेत की कुल दूरी लगभग 12 से 15 किमी. हो जायेगी।

उन्होंने बताया कि ऐसी दशा किसी भी परिस्थिति में कृषिकार्य में समस्या होगी, जनहित व कृषिकार्य के हित में चमन्धा व भटपुरवा गांव के निकट बैरिकेटिंग में प्रवेश निकास का रास्ता छोड़ा जाना तथा रेलवे लाइन के नीचे लगभग 9 फुट ऊँचा व 10 फुट चौड़ा अण्डरपास बनाया जाना नितान्त आवश्यक है। जिसकी मंजूरी भी दी गई थी तथा इससे संबंधित अधिकारी द्वारा निरीक्षण भी किया गया था तथा 864/9-11 पर अंडर पास बनाए जाने का आश्वासन भी दिया गया था पर इस उपरांत फिर से रास्ता बंद किया जा रहा है ।

उन्होंने बताया कि इन समस्याओं का समाधान निकाले बिना मुख्य रूप से निम्न ग्रामों तक आवागमन पूर्णतया अवरुद्ध हो जायेगा नौढ़िया आमद करारी, टोदी का पुरवा, गड़रियन का पुरवा, रामचौरा, सगुनी, बेलहा, उसरा, चमन्धा, भटपुरवा। विशेष रूप से रेल लाइन के उस पार बेलहा ग्राम में बने उच्च प्राथमिक विद्यालय तक रेलवे लाइन के इस पार के ग्रामों के बच्चे नहीं जा पायेंगे।

ग्रामीणों के ज्ञापन पर रेलवे के DRM और GM ने आश्वाशन दिया है कि जल्द ही जांच कराकर उचित रास्ता निकाला जाएगा।इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने अपने हस्ताक्षर ज्ञापन में किए थे और दर्जनों लोग रेलवे के अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन सौंपा है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor