कौशाम्बी,
कौशाम्बी में दर्जन भर से अधिक बंदरों का शव मिलने से हड़कंप,अज्ञात वाहन से फेंककर भागे वाहन सवार,पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने किया अंतिम संस्कार,
यूपी के कौशाम्बी जिले के करारी थाना क्षेत्र के भटवरिया गांव में बुधवार की सुबह उस समय हड़कम्प मच गया जब गाँव के ही बाहर एक स्थान पर दर्जन भर से अधिक बंदर मृत अवस्था में मिले। ग्रामीण ने मामले की जानकारी करारी थाना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत पड़े बंदरों का अंतिम संस्कार करवाया। वहीं पूरे मामले में वन विभाग अनजान बना हुआ है।
करारी थाना प्रभारी शियाकांत चौरसिया ने बताया कि ग्रामीणों ने फोन के जरिये सूचना दी थी कि कोई बाहर से एक गाड़ी आई और मृत बंदरों को फेंक कर भाग गयी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृत बंदरों का ग्रामीणों के सहयोग से अंतिम संस्कार करवा दिया है।
बंदरों के मृत मिले मामले में डीएम मधुसूदन हुल्गी का कहना है कि मामले की सूचना पर वनविभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।