IGRS की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर डीएम ने 25 अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

IGRS की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर डीएम ने 25 अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश पर जनपद स्तर पर IGRS संदर्भों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का अनुश्रवण कराए जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर मे IGRS सेल का गठन किया गया है।

IGRS सेल द्वारा 11.08.2025 से 20.08.2025 के मध्य कुल 120 निस्तारित संदर्भों के विषय में शिकायतकर्ताओं से फीडबैक प्राप्त किए गए,जिसमे से 46 शिकायतकर्ताओं द्वारा असंतुष्ट फीडबैक दिया गया।

जिसमे से SDM मंझनपुर के 01, SDM चायल के 01, तहसीलदार सिराथू के 01, जिला पंचायतराज अधिकारी के 04,जिला विद्यालय निरीक्षक के 01, बेसिक शिक्षा अधिकारी के 02, जिला कार्यक्रम अधिकारी के 03, एल.डी.एम. के 03, उपायुक्त स्वत: स्वरोजगार के 01, सामान्य प्रबन्धक उद्योग के 02, अधिशासी अभियंता विद्युत के 02, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के 01, अधिशासी अभियंता (लोक निर्माण विभाग) के 01, मुख्य चिकित्साधिकारी के 02, जिला पूर्ति अधिकारी के 03, सहायक विकास अधिकारी सरसवा के 01, खण्ड विकास अधिकारी कड़ा के 03, खण्ड विकास अधिकारी मंझनपुर के 01, खण्ड विकास अधिकारी मूरतगंज के 01, खण्ड विकास अधिकारी सरसवा के 02, अधिशासी अधिकारी मंझनपुर के 01, अधिशासी अधिकारी भरवारी के 03, क्षेत्राधिकारी चायल के 01, थानाध्यक्ष मंझनपुर के 03 एवं थानाध्यक्ष सैनी के 02 में असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त हुआ है।जिसपर डीएम ने इन सभी 25 अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त किए जाने के निर्देश दिए है।

प्रभारी अधिकारी (IGRS) ने इन अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करते हुए चेतावनी जारी की है कि शिकायतकर्ता से वार्ता कर शिकायत का निस्तारण किया जाय तथा शिकायत निस्तारण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय, जिससे शिकायतकर्ता, शिकायत निस्तारण से संतुष्ट हो सके। लापवाही पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor