कौशाम्बी,
डीएम ने बैंकर्स के साथ बैठक कर 30 अगस्त तक लम्बित ऋण आवेदनों को निस्तारित करने के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बुधवार को एन.आई.सी. सभागार में बैंकर्स के साथ बैठक की।
बैठक में डीएम ने विभागवार विभिन्न योजनाओं-सीएम युवा उद्यमी योजना एवं पी.एम.एफ.एम.ई. आदि के अंतर्गत बैंकों में लम्बित ऋण आवेदनों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा के दौरान अपेक्षित निस्तारण न पाए जानें पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी बैंकर्स को 30 अगस्त,2025 तक सभी लम्बित ऋण आवेदनों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्वीकृति ऋण आवेदनों को शीघ्र वितरण करने के भी निर्देश दिए।
डीएम ने जिला उद्यान अधिकारी एवं उपायुक्त उद्योग को लक्ष्य के सापेक्ष और ऋण आवेदन बैंकों को प्रेषित करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।