विश्वनाथ प्रसाद पीजी कॉलेज में D.L.ED के प्रशिक्षुओं का स्काउट एवं गाइड का 5 दिवसीय कैंप का हुआ समापन

कौशाम्बी,

विश्वनाथ प्रसाद पीजी कॉलेज में D.L.ED के प्रशिक्षुओं का स्काउट एवं गाइड का 5 दिवसीय कैंप का हुआ समापन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के विश्वनाथ प्रसाद पीजी कॉलेज भीखमपुर मूरतगंज में D.L.ED के प्रशिक्षुओं का स्काउट एवं गाइड का 5 दिवसीय कैंप का शनिवार को समापन हो गया,इस कैंप में प्रशिक्षुओं ने शारीरिक,बौद्धिक,आध्यात्मिक और समाजिक विकास के बारे में जानकारी प्राप्त की।

विश्वनाथ प्रसाद पीजी कॉलेज भीखमपुर मूरतगंज में 5 दिवसीय स्काउट एवं गाइड कैंप में  D.L.ED के प्रशिक्षुओं ने शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक और आध्यात्मिक विकास की जानकारी प्राप्त की है। शारीरिक गतिविधियों जैसे लंबी पैदल यात्रा और शिविर से शरीर स्वस्थ रहता है, तो बौद्धिक विकास आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल के माध्यम से होता है। सामाजिक रूप से, युवा समाज सेवा और टीम वर्क सीखते हैं, जबकि आध्यात्मिक पक्ष “स्वयं के प्रति कर्तव्य” और “दूसरों के प्रति कर्तव्य” जैसे सिद्धांतों पर आधारित है।

इस दौरान कॉलेज के प्रबन्धक एड० राम बाबू केशरवानी और जिला संगठन कमिश्नर श्याम बाबू एवं व्यवस्थापक हरीओम, सुनील केसरवानी, हर्षित, गोलू, संजय कुमार, अमर सिंह, मीता विश्वास, रवि यादव, अशर्फी लाल, प्रशांत राय व रोहित समय सभी स्टाफ मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor