आखिरकार कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी की बात फिर सही साबित हुई,सरकार को GST को करना पड़ा संशोधित:गौरव पाण्डेय

कौशाम्बी,

आखिरकार कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी की बात फिर सही साबित हुई,सरकार को GST को करना पड़ा संशोधित:गौरव पाण्डेय,

यूपी के कौशाम्बी जिले के कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने कहा कि आखिरकार कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी की बात फिर सही साबित हुई,उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भाजपा सरकार GST के माध्यम से जनता का खून पी रही थी फिर उनको कांग्रेस का ही फार्मूला अपनाना पड़ा और GST को संशोधित करना ही पड़ा।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पहले भी यह बात कही थी कि यह GST कानून जनता के खिलाफ है लेकिन सरकार इस बात को समझने से इंकार कर रही थी और आज आखिर वही कदम सरकार को उठाना पड़ा और कांग्रेस का ही फार्मूला अपनाकर GST को संशोधित करना ही पड़ा।यह कांग्रेस पार्टी की बहुत बड़ी जीत है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor