जन शिकायतों के निस्तारण में कौशाम्बी के 07 थानों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, रैंकिंग में प्राप्त किया प्रथम स्थान

कौशाम्बी,

जन शिकायतों के निस्तारण में कौशाम्बी के 07 थानों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, रैंकिंग में प्राप्त किया प्रथम स्थान,

यूपी के कौशाम्बी जिले में IGRS पोर्टल पर जन शिकायतों के समुचित समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की समीक्षा शासन स्तर से की जाती है, प्रदर्शन के आधार पर मासिक रैकिंग का निर्धारण किया जाता है। प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण/यथोचित कार्यवाही कराते हुए पोर्टल पर आख्या की फीडिंग की जाती है।

उल्लेखनीय है कि माह अगस्त में जनपद कौशाम्बी पुलिस द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण/यथोचित कार्यवाही किये जाने के फलस्वरूप निर्धारित मानकों के आधार पर प्रदान की गयी रैंकिंग में प्रदेश स्तर पर जनपद कौशाम्बी के 07 थानों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जनपद एवं थानों की रैंकिंग का निर्धारण फरीयादियों द्वारा किये गये शिकायतों के निस्तारण एवं उनके द्वारा दिये गये फीडबैक के आधार पर उत्तर प्रदेश शासन स्तर से किया जाता है।

एसपी राजेश कुमार ने इस उपलब्धि के लिये पुलिस कर्मियों की सराहना करते हुये बधाई दी एवं अपने कार्यप्रणाली में निरंतरता बनाये रखने हेतु प्रेरित किया। साथ ही अन्य थानों को भी विशेष रुचि लेकर अपनी रैंकिंग को उत्कृष्ट रखने हेतु सतत् प्रयास किये जाने की अपेक्षा प्रकट की है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor