कौशाम्बी,
डीएम,एसपी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण,बंदियों से को बात,लिया सुविधाओं का जायजा,
यूपी के कौशाम्बी एसपी राजेश कुमार और डीएम मधुसूदन हुल्गी ने जिला कारागार कौशाम्बी का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बंदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं एवं उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। जेल परिसर की साफ-सफाई, स्वास्थ्य, भोजन व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था का गहनता से निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने कारागार प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री जेल परिसर में प्रवेश न कर पाए तथा कैदियों को उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। साथ ही, स्वच्छता एवं अनुशासन व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष निर्देश दिया गया।








