कौशाम्बी,
ABSA ने 22 मान्यता प्राप्त विद्यालयों को नोटिस किया जारी,यू-डायस पोर्टल पर नहीं फीड किया था छात्रों का डाटा,
यूपी के कौशाम्बी जिले के मंझनपुर विकास खंड में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए यू-डायस पोर्टल पर 22 मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा छात्रों का डाटा अपडेट नहीं किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता ने इस मामले में सभी 22 विद्यालयों को नोटिस जारी किया है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यू-डायस पोर्टल पर स्टूडेंट मॉड्यूल का कार्य चल रहा है। इसमें विद्यालय स्तर से बच्चों का विवरण और उनका प्रोफाइल अपडेट किया जाना है। कार्यालय से विभिन्न माध्यमो से कई बार निर्देश दिए लेकिन अभी तक 22 स्कूलों ने छात्रों का डाटा अपडेट नहीं हुआ है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने इन स्कूलों को अंतिम नोटिस जारी किया है। स्कूलों को 2 दिन के अंदर सभी छात्र-छात्राओं का डाटा अपडेट करना होगा। यदि समय सीमा में काम पूरा नहीं हुआ तो स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी जाएगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित स्कूल प्रबंधन की होगी।








