कौशाम्बी,
बाइक पर शव का वीडियो वायरल मामला:पारिवारिक कलह के चलते महिला की फांसी लगाने से हुई थी मौत,अकेले रहती थी मृतका,पति बेटा रहते है बाहर,पोस्टमार्टम हाउस से मायके वाले घर तक ले गए थे शव,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पोस्टमॉर्टम हाउस से शव को बाइक घर ले जाने का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है। परिजन लगभग 30 किमी तक बाइक पर शव को रखकर घर ले जाते हुए दिखे थे।बाइक पर शव एक महिला का था,मृतका महिला ने शनिवार की रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद उसे पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था।
मामला कड़ा धाम कोतवाली के पूरा मजरा मोहब्बतपुर जीता का है। जहां की रहने वाली बुधरानी (47) घर पर अकेली रहती थी। इनके पति छंगूलाल (50) अपने छोटे बेटे के साथ गाजियाबाद में रहकर नौकरी करते हैं। जबकि बड़ा बेटा दुबई में रहता है। इसके पड़ोस में रहने वाले रामलाल ने बताया कि रविवार की सुबह बुधरानी काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो लोगों को कुछ अजीब लगा। इसके बाद दरवाजे के बाहर से आवाज लगाई, लेकिन दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं आया।
इस पर दरवाजे को धक्का दिया गया तो दरवाजा खुल गया। अंदर जाकर देखा तो कमरे में बुधरानी का शव फंदे से लटक रहा था। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई थी।
रविवार की शाम जब शव परिजनों को पोस्टमॉर्टम हाउस से मिला तो साधन उपलब्ध नहीं होने और परिजन महिला के शव को पोस्टमार्टम हाउस से अपने घर तक बाइक से ले गए। किसी ने बाइक से शव लेकर जाने का वीडियो बनाकर लिया।जिसका वीडियो किसी बाइक वाले ने बना लिया था, वीडियो में बाइक से शव लेकर जाने वाला व्यक्ति बोलता दिखाई दे रहा है कि गाड़ी नहीं मिलने की वजह से शव को ऐसे ले जाना पड़ रहा है।
बाइक से शव को ले जाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया,अब अधिकारी इस मामले की जांच की बात कह रहे है।








