कौशाम्बी,
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अन्तर्गत दूसरा रक्तदान शिविर का मेडिकल कॉलेज में हुआ आयोजन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में 17 सितम्बर, 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है,राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कौशाम्बी के रक्तकेन्द्र में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर का उद्धाटन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डा0 हरिओम कुमार सिंह ने किया, इस उपलक्ष्य में प्रधानाचार्य ने रक्तदाताओ को प्रमाण पत्र एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य, एवं रक्तकेन्द्र प्रभारी डा0 रविरंजन सिंह ने रक्तदान शिविर में सहभाग करने पहुंचे रक्तदाताओ का उत्तसाहवर्धन किया एवं उन्हें जागरूक करते हुए बताया कि एक रक्तदान से पांच लोगो के जीवन की रक्षा की जा सकती है।
इस रक्तदान शिविर में डॉ विकास कुमार, सह आचार्य डा0 नन्दनी राधव, डा0 सन्तोष कुमार, डा0 अत्मिक सिंह एवं रक्तकेन्द्र के कर्मचारी अनिल कुमार यादव, निर्मल कुमार आदि मौजूद रहे।








