कौशाम्बी,
बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली,आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो दुधारू मवेशियों,दर्जन भर बकरियों की मौत, एक महिला समेत दो अन्य लोग झुलसे,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मंगलवार की दोपहर तेज धूप के दौरान अचानक काले बादलों ने तेज गरज व चमक के साथ बरसना शुरू कर दिया। इस दौरान लगभग एक घंटे हुई तेज मूसलाधार बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से दो अलग अलग थाना क्षेत्र में दुर्घटना हो गयी।जहा दो दुधारू पशुओं की मौत हो गई वही एक महिला समेत दो अन्य लोग झुलस गए है,जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पहली घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के ग्राम कटरी मजरा केवटरहा की है जहां मंगलवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से मीना देवी (14) पुत्री राजेश को हल्की-फुलकी चोट लगी है जिसके निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार चल रहा है ठीक है। इसी तरह गाँव की ही सावित्री(28) पत्नी रामधनी, धीरेन्द्र (16) पुत्र रामराज उम्र झुलस गये हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वहीं दर्जन भर बकरियों को मौत हो गई है।
वहीं दूसरी घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूपनारायणपुर पोस्ट गोविंदपुर गोरियों के रहने वाले शिवकरण कोरी पुत्रलालू कोरी के घर की है जहां मंगलवार को घत के बाहर पेड़ के पास बंधी दो भैंसों के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से तुरंत ही मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी होने पर स्थानीय थाना व चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी। वहीं मामले की जानकारी हल्का लेखपाल को भी दे दी गयी है