प्राथमिक विद्यालय हिसामपुर परसखी में हुआ कन्या पूजन

कौशाम्बी,

प्राथमिक विद्यालय हिसामपुर परसखी में हुआ कन्या पूजन,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी के आदेश व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा कमलेंद्र कुमार के निर्देश के क्रम में शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर आदिशक्ति मां भगवती की अष्टम स्वरूप मां महागौरी देवी को साक्षी मानकर मंगलवार को विकास खंड कड़ा के प्राथमिक विद्यालय हिसामपुर परसखी में विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामकृष्ण साहू की अगुवाई में विधि विधान के साथ कन्या पूजन व भंडारे का आयोजन किया गया।

सबसे पहले कन्याओं को आलता लगाकर चुनरी बांधकर शिक्षिकाओं ने पूजन किया,उसके बाद मां अम्बे की आरती कर कन्याओं को हलुआ, पुड़ी, केला आदि प्रसाद ग्रहण कराते हुए दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया । इस बीच कन्याओं के जयकारों से पूरा प्रांगण गूंजायमान रहा, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।

कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक रामकृष्ण साहू , रत्ना साहू, शिक्षिका रिया सेठी , बीरेंद्र कुमार , संध्या देवी पटेल मौजूद रहे ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor