एस एन कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाई गई गांधी जयंती

कौशाम्बी,

एस एन कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाई गई गांधी जयंती,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी के पुरानी बाजार स्थित एस एन कान्वेंट स्कूल में गांधी जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल के डायरेक्टर इनायत अहमद प्रबंधक नौशाद अहमद व प्रधानाचार्य आयशा सिद्दीकी ने गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

प्रबंधक नौशाद अहमद ने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने देश को गुलामी की जंजीरों से छुड़ाने के लिए कोई अस्त्र नहीं उठाया। उन्होंने अहिंसा को परम धर्म बताते हुए अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया था। प्रबंधक ने बच्चों को उनके बताए गए सिद्धांत को हमेशा मानने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बच्चों के स्कूल परिसर की सफाई कर क्लीन भारत, ग्रीन भारत के तहत स्वच्छता का संदेश देते हुए गांधी जयंती मनाई।

इस कार्यक्रम में समस्त अध्यापक राम, राजवीर,फैजान, समरीन, योगेंद्र आशीष, प्रीति,ज्योति,बुतूल, शगुफ्ता, नेहा मुस्कान आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor