कौशाम्बी,
भाजपा जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में स्नातक चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की बैठक संपन्न,
यूपी के कौशाम्बी जिले में प्रयागराज झांसी स्नातक चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की कामकाजी बैठक को बतौर मुख्य अतिथि स्नातक एमएलसी के संयोजक शंतविलाष शिवहरे एवं भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने संबोधित किया।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि स्नातक चुनाव में ग्रैजुएशन करने के तीन साल बाद ही वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया जा सकता है, वोटर बनने की बाकी सारी प्रक्रिया शिक्षक निर्वाचन की तरह ही है, स्नातक निर्वाचन एमएलएसी चुनाव में वही वोट दे सकता है,जो ग्रैजुएट हो वहीं कैंडिडेट का भी ग्रैजुएट होना जरूरी है, साथ ही पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता का एक ही लक्ष्य होना चाहिए विजय कोई भी छूटने का पाए, सबका नाम अधिक से अधिक जुड़वाए।
भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने कहा कि पंचायत हमारी भारतीय सभ्यता और संस्कृति की पहचान है। यह हमारी गहन सूझ-बुझ के आधार पर व्यवस्था-निर्माण करने की क्षमता की परिचायक है यह हमारे समाज में स्वाभाविक रूप से समाहित स्वावलम्बन,आत्मनिर्भरता एवं संपूर्ण स्वंतत्रता के प्रति निष्ठा व लगाव का द्योतक है, अगर भाजपा के ज्यादा से ज्यादा वोटर होंगे तब हमारे अधिक सदस्य चुनकर आएंगे, जिससे ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष चुनने में सहायता मिलेगी,साथ ही हमको पंचायत चुनाव इस स्तर पर भी मॉनिटरिंग करनी है कि कौन सा भाजपा समर्थक या कार्यकर्ता प्रधानी के चुनाव में आगे चल रहा है, इसकी रिपोर्ट भी बनानी है, पूरे वार्ड क्षेत्र में चुनाव लड़ने की तैयारी करने वालों पर नजर रखना है, उनकी पूरी जानकारी करना है और गोपनीय तरीके से जिला संगठन को लिखकर भेजना है।
इस मौके पर प्रयागराज झांसी खण्ड स्नातक एमएलसी के सह -संयोजक व जिला प्रभारी अवधेश चंद्र गुप्ता,जिला संयोजक अरविंद द्विवेदी,त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संयोजक दीपचंद्र दिवाकर,जिला उपाध्यक्ष आशीष केसरवानी,चक्रेश मिश्रा,जिला महामंत्री संजय जायसवाल,ज्योति केसरवानी,जयप्रकाश विश्वकर्मा,जिला मंत्री शीलू पाण्डेय,दिनेश पाण्डेय, नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सरोज फौजी,चेयरमैन सिराथू राजेंद्र कुमार भोला यादव,चेयरमेन प्रतिनिधि ओम प्रकाश कुशवाहा,डीसीएफ चेयरमैन चंद्र दत्त शुक्ल,जिला पंचायत सदस्य योगेश साहू सहित मण्डल अध्यक्ष,मण्डल प्रभारी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।