कौशाम्बी,
डीएम ने की निर्माणाधीन परियोजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा,अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने कर जताई नाराजगी,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सम्राट उदयन सभागार में निर्माणाधीन परियोजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की।
डीएम ने निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी कार्यदाई संस्थाओं को निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समयबद्ध पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं को शीघ्र हैंडओवर कर दिया जाय। इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य के सापेक्ष वित्तीय प्रगति लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सेतुओं के निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए अधिशासी अभियंता,सेतु निगम को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।
डीएम ने नर्सिंग कॉलेज व हॉस्टल के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराई जाय। उन्होंने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में ट्रांसिट हॉस्टल सहित आदि निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाए जाने एवं कार्य में लापरवाही पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। उन्होंने क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान कार्यदाई संस्था से कहा कि नवंबर माह तक कार्य पूर्ण करा दिया जाय।
डीएम ने अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को पुरखास सड़क मार्ग सहित सभी तीनों सड़कों का निर्माण कार्य अक्टूबर माह तक पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण न होने पर उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष सहित आदि निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए जुर्माना आदि की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने राजकीय विद्यालयों में बाउंड्रीवाल के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान बाउंड्रीवॉल के निर्माण कार्य में लापरवाही पर सहायक अभियंता व अवर अभियंता,यूपीसिडको को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक का वेतन रोकने व विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।