ससुराल जा रहे बाईक सवार युवक को डम्फर ट्रक ने मारी टक्कर,हादसे में युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

कौशाम्बी,

ससुराल जा रहे बाईक सवार युवक को डम्फर ट्रक ने मारी टक्कर,हादसे में युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम,

यूपी के कौशाम्बी जिले में ससुराल जा रहे बाईक सवार युवक को डम्फर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी,हादसे में युवक की मौत हो गई,युवक की मौत की जानकारी होने ओर ससुराल और परिजनों में कोहराम मच गया।घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।

घटना पिपरी थाना क्षेत्र के गुंगवा की बाग के पास की है जहा सोमवार शामको राकेश कुमार पुत्र घनश्याम निवासी चौराडीह (थाना चरवा) बाइक से अपने ससुराल सिरियावा कला जा रहे थे। रास्ते में गुगवा के बाग के पास अचानक अज्ञात डम्फर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में राकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और घर पर सन्नाटा पसर गया। सूचना पाकर पिपरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor