नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी में रंगोली एवं दीपोत्सव प्रतियोगिता,विजेताओं को किया गया सम्मानित

कौशाम्बी,

नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी में रंगोली एवं दीपोत्सव प्रतियोगिता,विजेताओं को किया गया सम्मानित,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी में शनिवार को बच्चों ने बड़े धूमधाम से दीपावली का पर्व मनाया,उस दौरान रंगोली एवं दीपोत्सव प्रतियोगिता भी आयोजित की गई,निरीक्षण और परिणाम में बाद विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

शनिवार को नंदी वाणी पब्लिक स्कूल में बच्चों ने बड़े धूमधाम से दीपावली का पर्व मनाया,प्री प्राइमरी के सभी बच्चों ने अपने क्लास के अध्यापकों के साथ मिलकर दीपक जलाए और फुलझरिया जलाकर दिवाली उत्सव को उल्लास के साथ मनाया। बच्चों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर दीपावली की बधाई दी।

इस पर्व के आयोजन में बच्चों के लिए रंगोली कंपटीशन, दिया मेकिंग कंपटीशन और हाउस बोर्ड डेकोरेशन जैसे कंपटीशन का आयोजन किया गया ।

दिया मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा एक में उत्कर्ष प्रथम स्थान, जिगर सोनी द्वितीय स्थान,कक्षा दो में यशी प्रथम स्थान, गौरी द्वितीय स्थान और प्रेरणा पांडे तृतीय स्थान,कक्षा तीन में आर्यन सिंह प्रथम स्थान, आयु द्वितीय स्थान, यशिका पांडे तृतीय स्थान,कक्षा चार में तनुज साहू प्रथम स्थान, कृष्ण सिंह द्वितीय स्थान और शिवाय केसरवानी तृतीय स्थान,कक्षा पांच में अंशिका प्रथम स्थान, सलोनी द्वितीय स्थान और अनुप्रिया भारतीय तृतीय स्थान ने प्राप्त किया।

रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा छह में रेड हाउस प्रथम स्थान, ब्लू हाउस द्वितीय स्थान और येलो हाउस तृतीय स्थान,कक्षा सात में ब्लू हाउस प्रथम स्थान, रेड हाउस द्वितीय स्थान और येलो हाउस तृतीय स्थान,कक्षा आठ में रेड हाउस प्रथम स्थान, ब्लू हाउस द्वितीय स्थान और ग्रीन हाउस तृतीय स्थान,कक्षा नौ में रेड हाउस प्रथम स्थान किया।

विद्यालय के डायरेक्टर अभिजीत केसरवानी ने बच्चों को इस दीपावली पर सुरक्षित रहने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि सभी बच्चे सुरक्षित होकर दिवाली पर मनाए पटाखे एवं आज के साथ किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की सलाह दी,विद्यालय की प्रबंधक ज्योति केसरवानी ने बच्चों को पटाखे की आवाज एवं इससे होने वाले प्रदूषण के बारे में याद दिलाया उन्होंने इको फ्रेंडली और ग्रीन पटाखे के प्रयोग करने की सलाह दी।

दीपावली के इस पर्व मनाने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित चौरसिया के साथ अन्य शिक्षक विवेक, बंसधारी, गौरव, दीक्षा, रेहान रैना सीमा आलोक सिमरन अमीषा तथा अन्य मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor